बेगूसराय के जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री देवेंद्र झा जी के विदाई सम्मान समारोह का आयोजन दिनांक 6 जुलाई 2020 को श्री अशोक कुमार अमर निदेशक आर्यभट्ट कोचिंग संस्थान लोहिया नगर बेगूसराय के द्वारा कोचिंग प्रांगण में आयोजित किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि बेगूसराय नगर विधायिका श्री अमिता भूषण, पूर्व मेयर संजय सिंह, भारद्वाज गुरुकुल के निदेशक शिवप्रकाश भारद्वाज, पूर्व जिला सचिव सुधाकर राय, apdc रविभूषण साहनी, पूर्व प्रधानाचार्य सच्चिदानंद पाठक उदघोषक, प्रधानाचार्य श्री प्रवीण चंद्र, प्रधानाध्यापक अरुण कुमार चंद्रा, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव सुधीर सिंह, अरुण हरि, रणधीर कुमार, विद्वान युवा शिक्षक नेता श्री राघवेंद्र कुमार, युवा नेता भाई विजय सिंह, उज्जवल कुमार, विक्रांत भास्कर, अमित कुमार सहित शिक्षा जगत के कई गणमान्य लोग एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के कर्मी प्रवीण कुमार, रोहित कुमार, प्रेम सुमन एवं प्रभात कुमार उपस्थित थे।
शिक्षक नेता श्री विक्रांत भास्कर ने कहा कि शिक्षा विभाग के एक कार्यक्रम में पटना में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन जी ने श्री झा को अकादमिक जिला शिक्षा पदाधिकारी से संबोधित किया था। अरुण हरि जी ने कहा कि जिस तरह मोबाइल के मेमोरी में सिर्फ अच्छे बातों को ही सेव कर रखते हैं उसी तरह आप यहां से सिर्फ अच्छे बातों को ही अपने साथ ले जाए। श्री राघवेंद्र कुमार जी ने कहा कि इनका कार्यकाल निर्विवाद रहा, ये आम शिक्षकों के लिए अपना द्वार खोल दिए।रणधीर कुमार ने कहा कि इनके कार्यकाल में जिला उन्नयन में पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। ये किसी के हाथ की कठपुतली बनकर नहीं रहे। सच्चिदानंद पाठक जी ने कहा कि ये साधारण शिक्षक के बुलावे पर भी सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच जाते थे। पूर्व जिला सचिव ने कहा इनका एक खूबी बहुत सराहा जा रहा कि ये शिक्षक से डरा कर नहीं प्यार से कार्य लिया। जिसे जिला के शिक्षक बहुत दिनों तक याद रखेंगे।
सभी अतिथियों एवं शिक्षकों ने श्री अशोक कुमार अमर, प्राचार्य एस. एन. आर. कॉलेज चमथा को स्थानांतरित होकर जाने वाले पदाधिकारियों के विदाई सह सम्मान कार्यक्रम के परंपरा को बरकरार रखने के लिए उन्हें दिल से धन्यवाद दिया। वहीं श्री झा यहाँ के शिक्षकों, शिक्षाविदों एवं गणमान्य लोगों से सम्मान पाकर भावविहोर हो गए कहा यह कभी नहीं भुला पाएंगे।















0 Comment