बिहार उच्चतर माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई बेगूसराय का गठन किया गया।
दिनांक 20/10/2019 को बिहार उच्चतर माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक नवाब चौक बेगूसराय स्थित कोचिंग सेंटर में हुई जिसमें जिले के उच्चतर माध्यमिक (+2) शिक्षक एवं शिक्षिकाएं संघ के महासचिव श्री शिव विलास जी की उपस्थिति में जिला संघ का निर्माण किए। सभा की अध्यक्षता कर रहे महासचिव ने अपने संबोधिन में वर्तमान में इंटरमीडिएट शिक्षा की स्थिति पर चर्चा की और कहा कि उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में माध्यमिक स्तर के प्रभारी तथा प्रधानाध्यापक रहने के कारण इंटरमीडिएट कक्षा के संचालन पर ध्यान नहीं दिया जाता है। जिसके कारण इंटरमीडिएट कक्षा का संचालन सही ढंग से नहीं होता है। उन्होंने बताया कि मध्य विद्यालय में स्नातक ग्रेड के शिक्षक बेसिक ग्रेड के शिक्षक से वरीय होते हैं। किंतु उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्नातक ग्रेड के शिक्षक से स्नाकोत्तर ग्रेड के शिक्षक से वरीय नहीं बनाया जाना इंटरमीडिएट शिक्षा के साथ खिलवाड़ करना है। केंद्रीय विद्यालयों में भी स्नातक ग्रेड के शिक्षक से स्नाकोत्तर ग्रेड के शिक्षकों को वरीय मानते हुए प्राचार्य बनाया जाता है। किंतु शिक्षा विभाग बिहार इस दिशा में उचित निर्णय नहीं किया है। इस मामले में पटना हाईकोर्ट में केस दर्ज हैं। उन्होंने मांग किया कि उच्यत्तर माध्यमिक शिक्षकों को वरीय शिक्षक मानते हुए विद्यालय का प्राचार्य नियुक्त किया जाना चाहिए और इंटरमीडिएट शिक्षा को माध्यमिक शिक्षा से अलग करते हुए उच्चत्तर माध्यमिक शिक्षकों को व्याख्याता का दर्जा दिया जाना चाहिए। संघ के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया जिसमें डॉ पुरातन गांधी को जिला अध्यक्ष, श्री गिरिजेश कुमार को जिला सचिव, श्री रवि भूषण कुमार को कोषाध्यक्ष, श्री ब्रजेश कुमार को संयोजक, श्री अविनाश कुमार सिन्हा को उपाध्यक्ष अनिल कुमार झा को उपसचिव, डॉ मो0 साहू अली को उप कोषाध्यक्ष, गीता हेंब्रम को प्रवक्ता, श्री विपिन कुमार को मीडिया प्रभारी, श्री सुनील कुमार को उप संयोजक सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित किया गया। इस मौके पर श्री कृष्ण कुमार, श्री अखिलेश कुमार, श्री ललन कुमार ललन, श्री आलोक कुमार, श्री राजगीर ताती, श्री राजीव लोचन सहित जिले के सैकड़ों शिक्षक उपस्थित हुए।



0 Comment